नई दिल्ली, जून 16 -- Dividend Stock: शेयर बाजार में आज कई कंपनियां एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रही हैं। उसमें हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया लिमिटेड (Honeywell Automation India Ltd) भी एक है। कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 105 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के प्रदर्शन को ... एक्सचेंज को दी जानकारी में Honeywell Automation India Ltd ने बताया है कि एक शेयर पर 105 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी पहले ही 16 जून यानी आज की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। बता दें, इससे पहले कंपनी बीते साल एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड दिया था। यह भी पढ़ें- आज से खुल रहा है पाटिल ऑटोमेशन आईपीओ, ग्रे मार्केट में Rs.22 के प्रीमियम पर भावक्या है रिकॉर्ड डेट? डिवि...