नई दिल्ली, जून 21 -- Bonus Share: Investment & Precision ने पहली बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी की तरफ से तय किया गया रिकॉर्ड डेट इसी महीने है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 4.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 989.40 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया जाएगा एक्सचेंज को दी जानकारी में Investment & Precision ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 27 जून 2025, दिन शुक्रवार को रिकॉर्ड डेट तय किया है। वहीं, कंपनी की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 1 जुलाई 2025 को किया जाएगा। बता दें, कंपनी पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर दे रही है। यह भी पढ़ें- 29 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, शेयरों का भाव 150 रुपये से भी कम Investment & Precision इस...