नई दिल्ली, मार्च 4 -- Bonus Share: आनंद राठी लिमिटेड (Anand Rathi Wealth Ltd) के शेयर कल यानी 5 मार्च को शेयर बाजारों में एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगे। कंपनी की तरफ से एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जा रहा है। अगर आप इस बोनस शेयर का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको आज ही स्टॉक को खरीदना होगा।कल है रिकॉर्ड डेट कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि एक शेयर पर एक शेयर निवेशकों को बोनस के तौर पर दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 5 मार्च 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। जोकि कल यानी बुधवार को है। जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में कल रहेगा उन्हें हर एक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर मिल जाएगा। बता दें, बोनस शेयर हो या फिर डिविडेंड इसका फायदा लेने के लिए निवेशकों के पास शेयर रिकॉर्ड डेट पर रहना चाहिए। अ...