नई दिल्ली, मार्च 25 -- होंडा कार्स के लिए उसकी सेडान कारों ने भारतीय बाजार में हमेशा ही अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, पिछले कुछ सालों से छोटी SUV की डिमांड के सामने सेडान के साथ हैचबैक सेगमेंट पिछड़ गया है। इसके बाद भी होंडा इस सेगमेंट में लगातार आगे बढ़ रही है। खासकर भारतीय बाजार में उसकी अमेज सेडान का दबदबा देखने को मिलता है। कंपनी ने बीते साल दिसंबर 2024 में थर्ड-जेनरेशन अमेज को लॉन्च किया था। ये मॉडल 28 सेफ्टी फीचर्स से लैस है। ऐसे में आप भी इस सेडान को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब आपको इसके रियल वर्ल्ड रेंज के बारे में पता होना चाहिए। ऑटोकार इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, होंडा अमेज का सिटी और हाईवे पर माइलेज टेस्ट किया गया। जहां पर इसका औसत माइलेज 13.28kpl निकलकर आया। बता दें कि ये टेस्ट होंडा अमेज के CVT वर्जन के लिए किया ग...