नई दिल्ली, मई 3 -- केटीएम 390 एंड्यूरो आर (KTM 390 Enduro R) मिडिलवेट सेगमेंट में ऑफ-रोड कैपेसिटी वाली मोटरसाइकिल है। इसमें KTM का अपडेटेड 399cc सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलता है। अपने दमदार इंजन के साथ इसकी फ्यूल एफिशिएंसी कितनी है, इसे जानने के लिए ऑटोकार ने इसका टेस्ट किया। कंपनी ने इसके लिए इसे शहर और हाईवे दोनों जगहों पर दौड़ाया। ऐसे में आप भी इस मोटरसाइकिल को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इसके रियल वर्ल्ड माइलेज के बारे में पता होना चाहिए। KTM 390 एंड्यूरो R का रियल वर्ल्ड माइलेज टेस्ट करने के लिए इस मोटरसाइकिल को शहर की सामान्य परिस्थियों के साथ हाईवे पर भी दौड़या गया। इस टेस्ट के लिए पहले मोररसाइकिल के फ्यूल टैंक को फुल कराया गया। इसके बाद बाइक से शहर में 40.4Km की दूरी तय की गई। इस दौरान इस मोटरसाइकिल ने 1.47 लीटर पेट्रोल को खर्च...