नई दिल्ली, जुलाई 26 -- कावासाकी वर्सेस-X 300 लंबे अंतराल के एक बार फिर भारत लौट आई है। इसमें पहले वाले मॉडल के मुकाबले कोई खास बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन इसका हाई-रेविंग पैरेलल-ट्विन इंजन और लंबी गियरिंग इसे लाइटवेट एडवेंचर सेगमेंट में बेहतर बनाते हैं। ये मोटरसाइकिल सिटी और हाईवे दोनों रास्तों पर एक जैसी राइडिंग कंडीशन बनाए रखतेी है। ऐसे में इस मोटरसाइकिल के माइलेज को लेकर autocarindia ने इसका टैंक-टू-टैंक तरीके से टेस्ट किया है। ऐसे में आपके पास भी ये मोटरसाइकिल है, या फिर इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इसके अलग-अलग रास्तों पर मिलने वाले माइलेज के बारे में जान लेना चाहिए। कावासाकी वर्सेस-X 300 का फुल टैंक कराने के बाद माइलेज टेस्ट शुरू किया गया। इस मोटरसाइकिल से शहर की सड़कों पर 41.5Km की दूरी तय की गई। इस दौरान इसमें 1.62 लीट...