नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- स्कोडा इंडिया के लिए उसकी ऑल न्यू मिनी काइलक SUV लकी चार्म बनकर सामने आई है। इसे भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है। ये स्कोडा की सबसे सस्ती SUV भी है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपए है। काइलक की जनवरी में 1,242 यूनिट, फरवरी में 3,636 यूनिट और मार्च में 5,327 यूनिट बिकीं। ये कंपनी की ऐसी SUV है जिसमें कम कीमत के बाद भी सब कुछ मिलता है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। ऐसे में अब इसके ऑटोमैटिक वैरिएंट के रियल वर्ल्ड माइलेज की डिटेल सामने आई है। सबसे पहले काइलक के इंजन के बारे में बात करें तो इस SUV में सिंगल 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है, जो 115hp पावर जनरेट करता है। इसके मिड-स्पेक सिग्नेचर में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ऑप्शन नहीं मिलेगा। इसमें 6-स्...