इटावा औरैया, नवम्बर 19 -- फोटो 2 कृषि भवन में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारी व किसान इटावा, संवाददाता। केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को किस्त भेजी गई। जिले के 1 लाख 93 हजार 525 किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की रकम पहुंची है। किसान सम्मन निधि के तहत किसानों को साल भर में 6000 की रकम दी जाती है और दो दो हजार करके यह रकम किसानों के खाते में भेजी जाती है। इससे किसानों में खुशी है। बुधवार को किसान सम्मान निधि भेजी गई है। इसमें जिले के 1 लाख 93 हजार 525 किसानों को के खाते में सम्मान निधि की रकम भेजी गई है। इससे खुश किसानों का कहना है कि खेती के कामकाज करने में इस रकम से काफी सुविधा मिलेगी। पिछली बार की तुलना में इस बार लगभग 17000 कम किसानों के खाते में सम्मान निधि की रकम पहुंची है। पिछली बार जब सम्मान निधि की रकम भेज...