भोपाल, नवम्बर 26 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज भावांतर योजना की राशि किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। सीएम मोहन यादव सोयाबीन भावान्तर योजना के अंतर्गत प्रदेश के 1 लाख 34 हजार किसानों के खाते में 249 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे। ये कार्यक्रम इंदौर जिले के गौतमपुरा में होगा। इसके साथ ही डॉ यादव क्षेत्रवासियों को करोड़ों रुपए के अलग-अलग विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसके पहले डॉ. मोहन यादव सुबह इंदौर में यूनिटी फॉर रन यात्रा में शामिल होंगे। वे इंदौर में और भी कई स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...