जमुई, नवम्बर 19 -- जमुई, हिन्दुस्तान संवाददाता जमुई जिले में किसानों के लिए सरकार द्वारा तरह-तरह की योजनाएं दी जा रही है। पशुपालन विभाग से बकरी के लिए, मत्स्य विभाग से मछली पालने के लिए, गव्य विभाग से गाय के लिए सब्सिडी पर किसानों को दिया जा रहा है। 1 लाख 25 हजार से कम आय वाले किसान को 2025 - 2026 बकरी योजना का लाभ दिया जा रहा है। जिले के जनरल किसान को इस योजना के अंतर्गत 80 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगा वहीं एससी एसटी को 90 प्रतिशत सब्सिडी दिया जाएगा । एक दिन किसानों को ट्रेनिंग दिया जाएगा। उन्नत नस्ल के तीन बकरी योजना है। एक इकाई अनुदानिक दर पर 1 लाख 25 हजार से कम आने वाले किसान को यह योजना दिया जाएगा। इसके लिए निवास प्रमाण पत्र सभी आवेदकों को देना है । आय प्रमाण पत्र, एससी एसटी जाति वाले को जाति प्रमाण पत्र देना है। इस योजना की जानकारी जिला प...