संभल, अप्रैल 29 -- नया शैक्षिक सत्र एक अप्रैल से शुरू हो चुका है। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रेरणा पोर्टल पर जिले में करीब 1 लाख 24 हजार छात्र-छात्राएं प्रोन्नत किए गए हैं। वहीं 11 हजार से अधिक बच्चों ने कक्षा एक में नया प्रवेश लिया है। अब विभाग की ओर से इन बच्चों को यूनिफार्म व अन्य सामग्री खरीदने के लिए धनराशि भेजे जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र छात्राएं नई कक्षा में प्रोन्नत हो चुके हैं। प्रधानाध्यापकों की ओर से प्रेरणा पोर्टल पर छात्र-छात्राओं को सत्यापित करने की प्रक्रिया चल रही है। जिले के 1289 परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को जल्द ही यूनिफार्म, स्वेटर, जूते-मोजे, बैग और स्टेशनरी खरीदने के लिए निर्धारित अनुदान राशि उनके अभिभावकों के खातों में भेजी जाएगी। कवायद सफल हो, इसके लिए विद्याल...