लखीसराय, सितम्बर 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में बुधवार को आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी और पेंशनधारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में की गई। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने पेंशनधारियों, महिलाओं और आंगनबाड़ी सेविकाओं को संबोधित किया। उन्होंने तीसरी किस्त की राशि जारी होने की जानकारी दी और महिलाओं से सीधा संवाद करते हुए उनकी राय भी जानी। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने पेंशन राशि में 1100 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिससे लाभुकों को अधिक सम्मान और सुविधा मिलेगी। इस पर महिलाओं ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम बेहद सराहनीय है। उनका कहना था कि इस राशि के मिलने से घर में उनके प्रति सम्मान की भावना बढ़ी है और अब उन्हें अपने छोटे-...