नई दिल्ली, जून 2 -- भारत की तेजी से बढ़ती ईवी कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अपने फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर रिज्टा (Ather Rizta) के साथ जबरदस्त उपलब्धि हासिल की है। रिज्टा ने लॉन्च के सिर्फ एक साल के अंदर 1 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है, जिससे यह एथर (Ather) का अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बन गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मात्र Rs.6.89 लाख में लॉन्च हुई नई गजब CNG SUV, माइलेज होगा काफी शानदारबिक्री में नई ऊंचाई: एक साल में लाखों दिल जीते एथर रिज्टा (Ather Rizta) को 6 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया गया था और इसकी डिलीवरी जुलाई 2024 से शुरू हुई थी। इसके बाद से स्कूटर ने 10 महीनों के भीतर ही 99,691 यूनिट्स की बिक्री कर ली थी। मई 2025 के पहले कुछ ही दिनों में कंपनी ने अतिरिक्त 309 य...