नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- विदेश घूमना हर मिडिल क्लास इंसान के लिए किसी सपने की तरह होता है। क्योंकि, फॉरेन ट्रिप के लिए अच्छे खासे बजट की जरूरत होती है। जो मिडिल क्लास इंसान के बस में नहीं। अक्सर लोग गोवा जैसी जगह के लिए एक लाख रुपये तक का ट्रिप प्लान करते हैं। लेकिन अब 1 लाख रुपये में आसानी से विदेश ट्रिप प्लान की जा सकती है। ट्रैवलर और डिजिटिल क्रिएटर किरपित कौर अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर ऐसे ही 5 कंट्रीज के बारे में शेयर किया है। जो ऑफबीट हैं और जहां पर घूमने का मजा भी खूब आएगा। बीच से लेकर डेजर्ट के नजारे लेने हैं और फॉरेन ट्रिप का सपना पूरा करना है तो इन 5 कंट्रीज की सैर करने का प्लान बजट में कर सकते हैं।ओमान ऑफबीट कंट्रीज में ओमान का नाम शामिल है। जहां पर आपको डेजर्ट, बीच, माउंटेन सबकुछ देखने को मिलेगा। ओमान की फ्लाइट आसानी से 9 से 18 ...