नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- बजाज फाइनेंस की आज बोर्ड बैठक है। कंपनी बोनस शेयर और डिविडेंड के साथ शेयर बांटने का ऐलान कर सकती है। बजाज फाइनेंस ने लंबी अवधि का नजरिया रखने वाले निवेशकों को पिछले 15 साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी ने 1 लाख रुपये के निवेश को 4 करोड़ रुपये से ज्यादा बना दिया है। बजाज फाइनेंस ने यह कमाल बोनस शेयर और शेयरों के बंटवारे के दम पर दिखाया है। बजाज ग्रुप की इस कंपनी का मार्केट कैप 5,65,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। 1 लाख रुपये के ऐसे बना दिए 4 करोड़ रुपये से ज्यादाबजाज फाइनेंस के शेयर 30 अप्रैल 2010 को 41.56 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने उस समय बजाज फाइनेंस के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे कंपनी के 2405 शेयर मिलते। मल्टीबैगर कंपनी ने सितंबर 2016 में अपने निवेशकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर ...