नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- Sensex at 1 lakh: टैरिफ पॉलिसी पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उतार-चढ़ाव से अमेरिकी शेयर बाजार लड़खड़ा रहे हैं, ग्लोबल निवेशक सुरक्षित ग्राउंड तलाश रहे हैं और भारत का शेयर बाजार एक अलग पहचान बना रहा है। इस उथल-पुथल के बीच, भारत को अस्थिर ग्लोबल माहौल में स्थिरता और अवसर के ऑप्शन के रूप में देखा जा रहा है। विदेशी निवेशक लगातार भारतीय शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं। पिछले पांच सेशन में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा Rs.17,930 करोड़ की लगातार खरीदारी की है। यह भारतीय इक्विटी की बढ़ती डिमांड को दिखाती है।'बाय इंडिया, सेल अमेरिका' ट्रेड इन एक्शन बता दें कि ट्रंप टैरिफ ऐलान के बाद गिरावट से भारतीय शेयर बाजार तेजी से उबर रहा है। भारतीय बाजार सालाना आधार पर 2% तक ऊपर है। वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार इस साल 10% नीचे ...