नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- OPPO Find X9 Pro और OPPO Find X9 की भारतीय कीमतें लॉन्च से पहले ही सामने आ गई हैं। हो सकता है कि यह कीमतें देखकर आपके होश उड़ जाएं। सामने आई भारतीय कीमतों से हिंट मिलता है कि इस लाइनअप के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 75,000 रुपये से कम हो सकती है। ओप्पो फाइंड X9 सीरीज भारत में 18 नवंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाली है। लीक से पता चलता है कि ओप्पो फाइंड X9 का वनीला मॉडल देश में दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा। वहीं, प्रो मॉडल देश में केवल 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में डेब्यू कर सकता है। भारतीय वेरिएंट में भी इनके चीनी वर्जन की तरह ही मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई कीमतों पर...भारत में OPPO Find X9 Series की कीमत (संभावित) टेक ब्लॉगर पारस गुगलान...