खरगोन, जुलाई 7 -- मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के जंगल में मिले शव के अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में बुरहानपुर में एक ट्रैक्टर शोरूम में काम करने वाली महिला के दो प्रेमियों में से एक ने सुपारी देकर दूसरे की हत्या करवा दी। पुलिस ने आरोपी प्रेमी के साथ ही सुपारी लेकर हत्या में शामिल हुए तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस चारों का रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है । बुराहनपुर के एक ट्रैक्टर शोरूम पर काम करने वाले चेतन का काम के साथ-साथ वहीं की एक महिला कर्मचारी से दिल लग गया। शुरुआत में तो सब कुछ ठीक था। कहानी में ट्विस्ट तब आया जब उसी महिलाकर्मी से शोरूम मालिक सावंत उर्फ रितेश पाटिल के भी रिश्ते जुड़ गए। अब यह कहानी प्रेम के ट्रायंगल में तब्दील हो गई। हालांकि, ट्रेक्टर शोरूम के मालिक रितेश को...