नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- Elitecon International Share: एलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान 5% के अपर सर्किट में पहुंच गया था और Rs.90.20 पर लॉक हो गया। कमजोर बाजार के बावजूद स्टॉक में तेजी देखने को मिली क्योंकि निवेशकों की ओर से ट्रेडिंग वॉल्यूम में जबरदस्त उछाल दर्ज हुआ। कंपनी ने हाल ही में एक्सचेंजों को जानकारी दी थी कि उसने सभी योग्य नॉन-प्रमोटर शेयरधारकों को इंटरिम डिविडेंड की पूरी राशि दे दी है। यह डिविडेंड 5 नवंबर 2025 को घोषित किया गया था और रिकॉर्ड डेट 12 नवंबर 2025 तय की गई थी। कंपनी ने कहा कि भुगतान पूरी तरह से तय तारीखों और नियमों के अनुसार किया गया है। बता दें कि पांच साल में यह शेयर 6,664.18% का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 1.34 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक आ गई। सालभर में यह शेयर 1,098 पर्सेंट से...