नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- Penny stock spright agro: शेयर बाजार में बिकवाली के बीच के बीच मंगलवार को कुछ पेनी शेयर रॉकेट की रफ्तार में बढ़े। ऐसा ही एक पेनी शेयर-स्प्राइट एग्रो लिमिटेड है। इस कंपनी के शेयर में तगड़ी तेजी आई और भाव 97 पैसे से बढ़कर 1.01 रुपये तक पहुंच गया। शेयर में तेजी की वजह कंपनी से जुड़ी एक अहम खबर है।क्या है खबर? दरअसल, स्प्राइट एग्रो लिमिटेड ने नादिर ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ अलग-अलग तिलहनों की वार्षिक आपूर्ति के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है। 13 अक्टूबर 2025 को बीएसई फाइलिंग से यह पता चला है कि कंपनी ने इस समझौते के तहत नादिर ट्रेडर्स को नेचुरल सोयाबीन तिलहन, मलकांगनी तिलहन, अलसी के बीज, काले सूरजमुखी के तिलहन और सफेद छिलके वाले सूरजमुखी के बीज की आपूर्ति की है। कंपनी की फाइलिंग के अनुसार, कुल क...