नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- Salman Khan Birthday : सलमान खान बॉलीवुड के भाईजान कहे जाते हैं। सलमान ने अपने करियर की शुरुआत 1988 में फिल्म बीवी हो तो ऐसी से की थी। हालांकि इसमें उनका सपोर्टिंग रोल था। इसके बाद 1989 में सलमान ने बतौर लीड हीरो फिल्म मैंने प्यार किया में काम किया जो ब्लॉकबस्टर थी। इसके बाद सलमान ने कई हिट फिल्में दी और खूब कमाई की और अब लग्जरी लाइफ भी जीते हैं। आज उनके बर्थडे पर आपको बताते हैं उनकी नेटवर्थ और लग्जरी प्रॉपर्टीज के बारे में।कितनी है नेटवर्थ सलमान की नेटवर्थ रिपोर्ट्स के मुताबिक 2900 करोड़ है। वह बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं।गैलेक्सी अपार्टमेंट वहीं उनकी प्रॉपर्टीज की बात करें तो सलमान खान जिस घर में रहते हैं वह है गैलेक्सी अपार्टमेंट्स जो मुंबई में है। यह एक बेडरूम हॉल और किचन अपार्टमेंट है। मनी कंट्...