नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस हासिल करने के सपने पर तालिबान पानी फेरता हुआ नजर आ रहा है। तालिबान सरकार के साफ मना करने के बाद अफगान विदेश मंत्री मुत्ताकी ने कड़े शब्दों में ट्रंप के इस बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि बगराम एयरबेस तो क्या हम अफगानिस्तान की एक मीटर जमीन भी अमेरिका को नहीं देंगे। टोलो न्यूज से बात करते हुए मुत्ताकी के इस बयान के पहले अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने भी बयान जारी करके ट्रंप के बयान की निंदा की थी। तालिबान के मुख्य प्रवक्ता जबीहउल्ला मुजाहिद ने ट्रंप के बयानों को खारिज कर दिया और अमेरिका को वास्तविकता और तर्कसंगत नीति अपनाने की सलाह दी थी। सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किए गए इस बयान में मुजाहिद ने लिखा कि अफगानिस्तान की विदेश नीति अफगान लोगों के ...