नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- सोमवार को MosChip Technologies के शेयरों में 8.5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव एनएसई में 268.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह कंपनी का 52 वीक हाई भी है। इस कंपनी का 52 वीक लो लेवल 129.98 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 5090.41 करोड़ रुपये का है। बता दें, यह लगातार 7वां कारोबारी दिन था जब कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली। बीते एक महीने में यह स्टॉक 70 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है। यह भी पढ़ें- 15 दिन में 95% चढ़ा भाव, छप्परफाड़ रिटर्न से निवेशक खुश, शेयरों का दाम Rs.50 से कमआज एक करोड़ से अधिक शेयरों की खरीद और बिक्री हुई सरकार की तरफ से सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री को जिस तरह से पुश मिल रहा है उसका फायदा इन कंपनियों को हो रहा है। सोमवार को शुरुआती कारोबार में MosChip Techn...