नई दिल्ली, मई 30 -- Apollo Micro Systems Share Price: भारत और पाकिस्तान के बीत बढ़े तनाव की वजह से घरेलू बाजार में लिस्टेड डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी। इस दौरान कुछ कंपनियों के शेयरों का भाव तूफानी अंदाज में आगे बढ़ा। अपोलो माइक्रो सिस्टम उन्हीं में से एक है। मई के महीने में इस कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 60 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। लेकिन सवाल अब निवेशकों के सामने खड़ा हो गया है कि यह डिफेंस स्टॉक आगे भी मजबूती के साथ रिटर्न देगा या नहीं? निवेशक इस स्टॉक को होल्ड करें या फिर अब बेच देना ही बुद्धिमानी का फैसला रहेगा। आइए जानते हैं एक्सपर्ट की राय ... यह भी पढ़ें- 5 दिन में 20% से अधिक चढ़ा स्टॉक, आज भाव रिकॉर्ड हाई पर, कंपनी को देनी पड़ी सफाई28 मई कंपनी के हाथ लगा एक बड़ा ऑर्डर एक्सचेंज को दी जानकारी में अपोलो मा...