नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- GMR Airports Share Price: जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में आज 2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। पिछले एक महीने के दौरान इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 15 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है। इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में एक प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। बता दें, जीएमआर एयरपोर्ट्स के शेयर आज शुक्रवार को 103.48 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयरों का भाव 2 प्रतिशत की उछाल के साथ 105.50 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। कंपनी का रिकॉर्ड हाई 6 दिसंबर 2007 को 131.81 रुपये है।3 साल के बाद प्रॉफिट में आई कंपनी सितंबर तिमाही जीएमआर एयरपोर्ट्स के लिए शानदार साबित हुई है। कंपनी का प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के पहले) 103 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 386 करोड़ रुपये का घाटा हुआ ...