नई दिल्ली, मार्च 10 -- स्मॉलकैप कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर लगातार दबाव में हैं। कंपनी के शेयर 10 दिन से लुढ़क रहे हैं। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर सोमवार 10 मार्च 2025 को 5 पर्सेंट टूटकर 305.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 39 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 505.15 रुपये से टूटकर 305.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 303 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1125.75 रुपये है। कंपनी के 'मालिक' ने बेचे हैं 900000 शेयरजेनसोल इंजीनियरिंग के प्रमोटर ने शुक्रवार 7 मार्च को कंपनी के 900,000 शेयर या टोटल इक्विटी शेयर का 2.37 पर्सेंट हिस्सा ओपन मार्केट के जरिए बेचा है। कंपनी ने बताया है कि लिक्विडिटी अनलॉक करने के...