नई दिल्ली, जुलाई 1 -- Gold Price Review June 2025: जून में सोने-चांदी ने खूब उड़ान भरी। दोनों धातुओं के रेस में चांदी काफी आगे निकल गई। इस महीने सोने के भाव में जहां, 2103 रुपये की उछाल रही। वहीं, चांदी ने 9624 रुपये की उड़ान भरी। चांदी की रफ्तार सोने से 4 गुना से अधिक तेज रही। दोनों धातुओं में तेजी की वजह ईरान-इजरायल युद्ध समेत दुनिया भर में चल रहे जियो पॉलिटिकल टेंशन, डॉलर का पस्त होना, अमेरिका का ट्रेड वॉर और ब्याज दरें रहीं। वहीं, ईटीएफ में खरीदारी भी उछाल की एक वजह रही। आईबीजेए द्वारा जारी गोल्ड-सिल्वर रेट की बात करें तो 30 मई को 24 कैरेट सोना बिना जीएसटी के 95355 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जबकि, चांदी के भाव इस दिन 97458 रुपये प्रति किलो की दर से बंद हुए था। 30 जून को सोना 95355 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 97458 रुपये पर ...