नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- Multibagger stock: ट्रंप के टैरिफ की वजह भारतीय शेयर बाजार गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। लेकिन एक कंपनी ऐसी भी है जिसपर ट्रंप के टैरिफ का कोई असर नहीं दिखा है। हम बात कर रहे हैं Cian Agro Industries & Infrastructure की। सोमवार को कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा था। 5 प्रतिशत की उछाल के बाद बीएसई में यह मल्टीबैगर स्टॉक 2023.20 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह कंपनी का रिकॉर्ड हाई भी है। बता दें, इस कंपनी का 52 वीक लो लेवल 165.60 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 5662.11 करोड़ रुपये का है। यह भी पढ़ें- रिलायंस पावर बेच रहा इन 5 कंपनियों का 100% हिस्सा, जानें कितने में हुई डील1 महीने में किया पैसा डबल Cian Agro Industries & Infrastructure ने निवेशकों का पैसा महज 1 महीने में ही डबल कर किया है। इस दौरान कंपनी के शेय...