नई दिल्ली, जुलाई 19 -- Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक Elitecon International सोमवार को फोकस में रहेंगे। कंपनी की बोर्ड मीटिंग 25 जुलाई को है। कंपनी की इस बोर्ड मीटिंग में क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशन्स प्लेसमेंट के जरिए 300 करोड़ रुपये जुटाने पर फैसला होगा। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत की उछाल के बाद बीएसई में 125 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। यह भी पढ़ें- Yes Bank को Q1 में हुआ 801 करोड़ का नेट प्रॉफिट, चेक करें टारगेट प्राइस1 महीने में किया पैसा दोगुना Elitecon International ने पोजीशनल निवेशकों का पैसा महज एक महीने में ही दोगुना कर दिया है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 128 प्रतिशत की तेजी आई है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 0.38 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। 3 महीने से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले...