नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- Multibagger Stock: हैंडवॉश से लेकर शैंपू तक बनाने वाली कंपनी CIAN Agro के शेयरों की कीमतों में बीते एक साल में तूफानी तेजी देखने को मिली है। निवेशकों के लिए यह स्टॉक एक मल्टीबैगर स्टॉक बनकर निकला है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के प्रदर्शन के विषय में1 महीने में किया निवेशकों का पैसा डबल पिछला एक साल शेयर बाजार में निवेशकों के लिए काफी कठिन रहा है। इस दौरान दिग्गज कंपनियां भी शेयर बाजार में संघर्ष करती हुई दिखाई दी है। लेकिन लो प्रोफाइल वाले स्टॉक CIAN Agro ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। महज एक महीने में CIAN Agro के शेयरों की कीमतों में 192 प्रतिशत की तेजी आई है। यानी यानी पोजीशनल निवेशकों का इंवेस्टमेंट दोगुना हो चुका है। यह भी पढ़ें- 3 महीने में किया पैसा डबल, कंपनी दे रही है पहली बार बोनस शेयर3 महीने में ...