नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- पिछले एक महीने में भारत में कुछ कारों ने सेफ्टी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है, जो व्हीकल सेफ्टी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह उपलब्धि न केवल इन मॉडलों की मजबूती को दर्शाती है, बल्कि भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग की सुरक्षा मानकों के प्रति प्रतिबद्धता को भी उजागर करती है। आइए इन कारों के बारे में जरा विस्तार से जानते हैं। यह भी पढ़ें- सुज़ुकी और मारुति भारत में ओसामू सुज़ुकी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना करेंगे1. 2024 मारुति डिजायर डिजायर मारुति की पहली 5-स्टार सेफ्टी वाली सेडान कार है। इसका एडल्ट सेफ्टी स्कोर 31.24/34 है। वहीं, चाइल्ड सेफ्टी स्कोर 39.20/49 है। इसे एडल्ट सेफ्टी में 5 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में 4 स्टार रेटिंग मिली है।मुख्य सेफ्टी फीचर्स मारुति डिजायर के मुख्य सेफ्टी फीचर्स की बात...