नई दिल्ली, जनवरी 26 -- कुछ ही कंपनियां शेयर बाजार में एक महीने के अंदर दूसरी बार बोनस शेयर (Bonus Share) देने का फैसला किया होगा। पद्म कॉटन यार्न (Padam Cotton Yarns) उनमें से एक है। कंपनी इसी महीने की 8 तारीख को एक्स-बोनस ट्रेड की थी। अब एक बार फिर से कंपनी ने बोनस शेयर देने का फैसला किया है। जिसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान हो गया है। बता दें, कंपनी ने पिछले एक साल में 700 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न शेयर बाजार में दिया है।3 शेयर पर 2 शेयर बोनस दे रही है कंपनी 24 जनवरी को कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले मौजूदा 3 शेयरों पर 2 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। कंपनी ने इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। लेकिन पद्म कॉटन ने बताया है कि इस पूरी प्रक्रिया को 2 महीने के अंदर पूरा कर लिय...