हल्द्वानी, अप्रैल 28 -- हल्द्वानी। नैनीताल जिले में इन दिनों तेज धूप और बढ़ती गर्मी से लोग बेहाल हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने 1 मई से मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं। विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है। बारिश से गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। किसानों के लिए भी यह बारिश लाभकारी हो सकती है, क्योंकि इससे फसलों को फायदा मिलेगा। मौसम विभाग ने संभावित बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...