भोपाल, दिसम्बर 24 -- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐसा क्या बयान दे दिया कि एमपी कांग्रेस प्रेसीडेंट जीतू पटवारी ने निशाना साधना शुरू कर दिया। पटवारी ने एक्स पर तंज करते हुए लिखा- मुख्यमंत्री जी, इसमें आपकी गलती नहीं है। आप कभी खेतों में गए नहीं... स्वाभाविक है कि आपको यह जानकारी नहीं होगी कि गुड़ खेत में नहीं उगता। दरअसल सीएम यादव गुण फैक्ट्री को लेकर क्लस्टर बनाने का ऐलान कर रहे थे, तभी उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि उसे लेकर जीतू पटवारी निशाना साध रहे हैं। सीएम मोहन यादव ने मंच से बोले- आपने कहा बेतुल में गुण बहुत अच्छा है। ऐसे में गुण के उत्पादन को बढ़ाने के लिए एक क्लस्टर बनाना चाहिए। इसके बाद सीएम मोहन यादव ने जो कहा, उसको लेकर जीतू पटवारी ने निशाना साधा है। मोहन यादव ने हाथ खड़ा करते हुए कहा था- बताओ कौन कौन गुण लगाता है, जि...