नई दिल्ली, मार्च 5 -- Coforge share price: एक बड़ी डील जीतने, दो अधिग्रहण और स्टॉक स्प्लिट की घोषणा के बाद आज आईटी स्टॉक कोफोर्ज (Coforge) के शेयर खरीदने की होड़ मची है। शुरुआती कारोबार में ही यह 9 फीसद से अधिक उछल कर 7870 रुपये पर पहुंच गया है। कोफोर्ज ने कहा कि वह अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी कोफोर्ज इंक के जरिए Rythmos Inc. और उसके शेयरधारकों के साथ एक स्टॉक खरीद समझौता करेगी। इसके तहत Rythmos के सभी बकाया शेयर खरीदे जाएंगे। इसी तरह, कोफोर्ज की एक और सहायक कंपनी कोफोर्ज टेक्नॉलीजीज ऑस्ट्रेलिया और उसके शेयरधारकों के साथ एक शेयर सेल एग्रीमेंट करेगी। इस डील में भी TMLabs के सभी बकाया शेयर खरीदे जाएंगे।Rythmos अधिग्रहण डिटेल कोफोर्ज Rythmos को 30 मिलियन (करीब 250 करोड़ रुपये) डॉलर एडवांस देगी। इसके अलावा, 2025 और 2026 के लिए निर्ध...