नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- मल्टीबैगर कंपनी भारत रसायन के शेयर सोमवार को धड़ाम हो गए हैं। भारत रसायन ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद बोनस शेयर देने और अपने शेयर का बंटवारा करने का ऐलान किया था। लगता है कि बाजार को कंपनी की तरफ से शेयरधारकों को दिया गया यह तोहफा पसंद नहीं आया है। भारत रसायन लिमिटेड के शेयर सोमवार को BSE में 7 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 10,661.95 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 11773.40 रुपये पर बंद हुए थे। बोनस शेयर देने के साथ अपने शेयर का बंटवारा कर रही कंपनीएग्रोकेमिकल कंपनी भारत रसायन के बोर्ड ने शुक्रवार 24 अक्टूबर को हुई मीटिंग में अपने शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है। यानी, कंपनी अपने निवेशकों को हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटेगी। भारत रसायन के बोर्ड ने अपने...