नई दिल्ली, जनवरी 6 -- Budget 2026: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2026 को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस साल बजट 1 फरवरी (रविवार) को पेश किया जा सकता है। हालांकि, अभी इस पर अंतिम मुहर लगनी बाकी है। संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति (CCPA) की एक अहम बैठक बुधवार को होने वाली है, जिसमें संसद के बजट सत्र की तारीखों के साथ-साथ यह भी तय होगा कि बजट किस दिन पेश किया जाएगा। असमंजस इसलिए है क्योंकि 1 फरवरी इस बार रविवार पड़ रहा है।क्या है डिटेल इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बजट सत्र की शुरुआत 28 जनवरी से हो सकती है, जिस दिन राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद 29 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण संसद में पेश किए जाने की संभावना है। बताया जा रह...