नई दिल्ली, मई 22 -- किसी भी तरह का नशा करना सेहत के लिए हानिकारक होता है। फिर भी नशा करने वाले किसी ना किसी तरह का बहाना खोजकर, अपनी इस आदत को जायज ठहरा ही लेते हैं। जो लोग रेगुलर ड्रिंक करते हैं या कभी-कभार थोड़ी बहुत शराब पी लेते हैं, उनका भी बड़ा दिलचस्प बहाना होता है। उन्हें अक्सर आपने कहते हुए सुना होगा कि थोड़ी सी शराब लेना तो शरीर के लिए हेल्दी होता है। कई लोग किसी खास तरह की शराब जैसे रेड वाइन को हेल्दी बताते हैं और इसके कई हेल्थ बेनिफिट्स गिनवाने लगते हैं। जानें-मानें डॉक्टर सौरभ सेठी ने इसी टॉपिक से जुड़ा एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कितनी शराब पीना सेफ है और क्या वाकई शराब पीने के कुछ हेल्थ बेनिफिट्स भी हैं। तो चलिए जानते हैं।कितनी शराब पीना है सेफ? कितनी शराब पीना सेफ है, इस सवाल का जवाब देते हुए...