नई दिल्ली, अगस्त 5 -- Bonus Alert: सैंडूर मैंगनीज एंड आयरन ओर लिमिटेड के शेयर (Sandur Manganese) आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। शेयर में आज 6% तक की तेजी आई और यह 476.45 रुपये पर आ गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी बोनस शेयर देने जा रही है और इसके लिए शुक्रवार 8 अगस्त को अपने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगी। बता दें कि पिछले 12 महीनों में यह दूसरा मौका होगा जब कंपनी बोनस शेयर जारी करने पर विचार कर रही है।कंपनी ने क्या कहा? फेरोसिलिकॉन, फेरो मैंगनीज, पिग आयरन और सिलिका मैंगनीज के उत्पादन में शामिल सैंडूर मैंगनीज एंड आयरन ओर लिमिटेड, शुक्रवार 8 अगस्त को अपने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगी। 2024 में, कंपनी ने 5:1 रेशियो में बोनस जारी करने ...