नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- Bonus Share: आज शेयर बाजार में दो कंपनियां एक्स-बोनस ट्रेड कर रही हैं। उसमें से एक कंपनी Stellant Securities है। कंपनी एक शेयर पर 4 बोनस शेयर दे रही है। बता दें, Stellant Securities उन कंपनियों में से एक है जिन्होंने निवेशकों का पैसा 3 महीने में ही दोगुना कर दिया है।मिलेंगे 1 पर 4 शेयर फ्री एक्सचेंज को दी जानकारी में Stellant Securities ने बताया है कि 1 शेयर पर 4 शेयर बोनस दिया है। कंपनी ने बोनस शेयर के लिए आज की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। यानी आज जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें ही बोनस शेयर का लाभ मिलेगा। बता दें, कंपनी पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर बांटने जा रही है। यह भी पढ़ें- आज बंद हो जाएंगे इन 5 कंपनियों के IPO, लिस्ट में 3 बड़े नाम बाजार खुलते ही आप कंपनी के शेयरों का भा...