नई दिल्ली, जनवरी 30 -- नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) संगम फिनसर्व अपने शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा दे रही है। कंपनी अपने निवेशकों को 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांट रही है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर देगी। कंपनी ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 7 फरवरी 2025 फिक्स की है। संगम फिनसर्व के शेयरों में अच्छी तेजी भी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर गुरुवार को BSE में 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 300.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 16 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। 6 महीने में 194% चढ़ गए हैं कंपनी के शेयरसंगम फिनसर्व (Sangam Finserv) के शेयर पिछले 6 महीने में 194 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 30 जुलाई 2024 को 102.15 रुपये पर थे। संगम फिनसर्व के शेयर 30 जनवरी 2025 को 300.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले...