नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- Bonus Share: निवेशकों को मोटा रिटर्न देने में सफल रहने वाली कंपनी ए-1 लिमिटेड (A-1 Limited) ने बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 3 शेयर बोनस दिया जाएगा। जिसके लिए तय रिकॉर्ड डेट अगले कुछ दिन में है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के विषय में ...किस दिन है रिकॉर्ड डेट एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार कंपनी शेयर बाजार में 31 दिसंबर 2025 को एक्स-बोनस ट्रेड करेगी। यानी इस दिन जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें एक पर तीन शेयर बोनस मिलेगा। यह बोनस शेयर 10 रुपये के फेस वैल्यू पर जारी किया जा रहा है।स्टॉक स्प्लिट के रिकॉर्ड डेट में परिवर्तन ए-1 लिमिटेड के शेयरों का बंटवारा भी होगा। इसके लिए पहले कंपनी ने 31 दिसंबर 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया था। लेकिन अब इसे परि...