नई दिल्ली, जनवरी 29 -- Bonus Share: रेडटेप के शेयर (RedTape) इन दिनों लगातार फोकस में हैं। कंपनी ने हाल ही में 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर का ऐलान किया था और अब इसका रिकॉर्ड डेट भी नजदीक आ रहा है। यानी कि जिन निवेशकों के पास रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के 1 शेयर होंगे, उन्हें 3 शेयर फ्री में मिलेंगे। बता दें कि रेडटेप के शेयर बीएसई पर आज बुधवार के कारोबारी सत्र में 2.1% बढ़कर 702.35 रुपये पर के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका मार्केट कैप 9,360 करोड़ रुपये रहा। बता दें कि कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 981.80 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 537.05 रुपये है।कब है रिकॉर्ड डेट रेडटेप ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, 'सेबी नियमों के अनुसार, हम सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी ने 3:1 रेशियो में बोनस शेयर के लिए 'रिकॉर्ड तिथि' मंगलवार, 04 फरवरी 2025 ...