नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- Bonus Share: बोनस शेयर देने वाली कंपनी के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। मल्टीबैगर स्टॉक Apis India Ltd ने बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ से 1 शेयर पर 24 शेयर बोनस दिया जा रहा है। इसका ऐलान कंपनी ने 13 अक्टूबर को किया है। इससे पहले Apis India Ltd ने 2010 में निवेशकों को बोनस शेयर दिया था। बता दें, आज कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। 13 अक्टूबर को कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 24 शेयर बोनस दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने अभी तक रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कंपनी रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दे। यह भी पढ़ें- इस बैंक का बिक सकता है 51% हिस्सा, UAE की कंपनी के खरीदने की चर्चा1...