नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- Bonus Share: बोनस शेयर देने जा रही कंपनी Thyrocare Technologies के एक प्रमोटर Docon Technologies ने शेयरों को बेचा है। प्रमोटर ने 10 प्रतिशत हिस्से को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के लिए बेच दिया है। एनएसई के बल्क डील के डाटा के अनुसार Docon Technologies ने 53.52 लाख शेयर जोकि कंपनी के 10.06 प्रतिशत हिस्से के बराबर हैं। उन्हें बेच दिया है। यह शेयर 1252.03 करोड़ रुपये के औसतन कीमत पर 667.69 करोड़ रुपये में बेचा है। बता दें, इस बिक्री के बाद अब कंपनी में Docon Technologies की हिस्सेदारी 71.06 प्रतिशत से घटकर 61 प्रतिशत के स्तर पर आ गई है।बोनस शेयर दे रही है कंपनी Thyrocare Technologies ने निवेशकों को बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि 1 शेयर पर 2 शेयर योग्य निवेशकों को बोनस दिया जाएगा। इस ...