नई दिल्ली, जून 10 -- स्मॉलकैप कंपनी रोटो पंप्स लिमिटेड अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर का तोहफा दे रही है। कंपनी अपने निवेशकों को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटने जा रही है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर देगी। रोटो पंप्स लिमिटेड ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 11 जुलाई 2025 फिक्स की है। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड भी बांटेगी। इसकी रिकॉर्ड डेट भी 11 जुलाई 2025 है। रोटो पंप्स के शेयर 10 जून 2025 को बीएसई में 281.25 रुपये पर बंद हुए हैं। पहले भी फ्री शेयर बांट चुकी है कंपनीरोटो पंप्स लिमिटेड (Roto Pumps Limited) इससे पहले भी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर बांट चुकी है। कंपनी ने जुलाई 2023 में अपने निवेशकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 1 फ्री शेयर निवेशकों को बांटा। रोटो पंप्स लिमिटेड ने पिछले साल अपन...