नई दिल्ली, मई 4 -- Bonus Share: पिछले एक साल में बीएसई लिमिटेड (BSE Limited) के शेयरों की कीमतों में 100 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इस हफ्ते कंपनी के शेयर फोकस में रहेंगे। बीएसई लिमिटेड की इसी हफ्ते बोर्ड मीटिंग है। इस बोर्ड मीटिंग में कंपनी तिमाही नतीजों पर फैसला करेगी। बीएसई लिमिटेड ने बीते दिनों बोनस शेयर देने का ऐलान किया था। लेकिन अभी तक इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया गया है। कंपनी इस मीटिंग में बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर सकती है। पिछले महीने बीएसई लिमिटेड ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा था कि 6 मई 2025 को बोर्ड मीटिंग होगी। इस मीटिंग में मार्च तिमाही के नतीजों पर चर्चा होगी। और फिर उसे जारी किया जाएगा। यह भी पढ़ें- 14 कंपनियां इस हफ्ते ट्रेड करेंगी Ex Dividend, लिस्ट में कई चर्चित...