नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- स्मॉलकैप कंपनी जीआरएम ओवरसीज ने अपने शेयरधारकों के लिए एक बड़े तोहफे का ऐलान किया है। कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर बांटने की घोषणा की है। जीआरएम ओवरसीज 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर देगी। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर बांटेगी। जीआरएम ओवरसीज ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है। कंपनी ने इससे पहले जुलाई 2021 में 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर दिए थे। जीआरएम ओवरसीज अपने शेयर का भी बंटवारा कर चुकी है। रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए कंपनी के शेयरएग्रीकल्चरल सेक्टर से जुड़ी कंपनी जीआरएम ओवरसीज के शेयर शुक्रवार को BSE में 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहुंच गए। जीआरएम ओवरसीज के शेयर शुक्रवार को BSE में 7 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 489 रुपये पर जा पहुंचे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 135 पर्सेंट से अधिक...