नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- Bonus Share: इस साल निवेशकों का पैसा दोगुना करने वाली कंपनी Sampre Nutritions Ltd के शेयर इसी हफ्ते एक्स-बोनस और एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेंगे। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज के साथ साझा की है। Sampre Nutritions Ltd के शेयरों का भाव 150 रुपये से कम का है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के विषय में....मिलेंगे एक पर एक शेयर फ्री एक्सचेंज को दी जानकारी में Sampre Nutritions Ltd ने बताया है कि एक शेयर पर एक शेयर निवेशकों को फ्री मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 2 हिस्सों में बांटने का फैसला किया है। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 5 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। बता दें, बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी 14 नवंबर 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है।...