नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- Bonus Share: 5 साल में 1120 प्रतिशत का रिटर्न देने वाली कंपनी टाइम टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर दे रही है। एक शेयर पर एक शेयर कंपनी बोनस दे रही है। बता दें, मंगलवार को बाजार बंद होने के समय पर टाइम टेक्नोप्लास्ट के शेयर 0.29 प्रतिशत की गिरावट के बाद 475.50 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।कब है रिकॉर्ड डेट? 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर एक शेयर कंपनी बोनस दे रही है। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 15 सितंबर की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिन निवेशकों के पास इस दिन कंपनी के शेयर रहेंगे उन्हें बोनस शेयर का लाभ मिलेगा। यह भी पढ़ें- जापान की यह कंपनी बेच रही है कोटक महिंद्रा बैंक का अपना पूरा हिस्सा! Rs.1880 रेट2008 से डिविडेंड...